2 line ghazal in hindi

बेहतरीन हिंदी गजल : Hindi Gazal 2 Line Famous Ghazal

नमस्कार स्वागत है , आपका हमारी इस शायरी वेबसाइट खुद की कलम में , आज हम आपके लिए लेकर आये है गजल ( Gazal ) वो भी हिंदी भाषा में , तो गजल प्रेमियों आप हमारे इस पेज में पढ़ सकेंगे बेहतरीन हिंदी ग़ज़ल जैसे दर्द भरी गजल , लव पर गजल , दो लाइन गजल हिंदी में (two line ghazal in hindi ) और मोहबत भरी गजल लाइन इत्यादि |

निचे दी गई लिस्ट के मध्याम से अपनी पसंदीदा गजल पढ़े

Hindi Gazal – Best Ghazal In Hindi : हिंदी गजल

xcvovdvjvjvjv

दुनिया क्या से क्या हुये जा रही,
ऊंचाईयां बेहूदगी की छुये जा रही.

नफरत भी आतंक भी हैवानियत भी है,
अपनी बर्बादियां खुद ही किये जा रही।

सदियों से ना मिला इसे राह सब्र का,
दिखावे की जिंदगी शुरू से जिये जा रही।

नाजाने क्या नशा है दौलत शौहरत का,
लहू कमजोर का बेहद ही पिये जा रही है।

उलझी है खुद की बनाई सरहदी लकीरों में,
ख्वाब आसमान पर काबू के लिये जा रही।

नही बर्दाश्त इसे कोई सही आवाज़ उठाए,
हर दौर अमन ये सच की जुबान सिये जा रही।

Gajal Hindi Love – प्यार भरी गजल हिंदी में

निचे दी गई गजल पढ़े प्यारी भरी गजल (ghazal for love) हिंदी भाषा में हमारी ये ghazal on love in hindi पढ़कर आपको अच्छा लगेगा |

~~【{◆◆दूर दूर तक◆◆}】~~

नाजाने कैसा प्यार है,
दूर दूर तक अंधकार है.

छोटी समझ है लोगों की,
दिल बन गया बाजार है।

भीड़ है चाहने वालों की,
बेमतलब का इजहार है।

मन के एहसास हैं नही,
सोच हवस की शिकार है।

कभी यहाँ कभी वहाँ मिलो,
यही होता रहता विचार है।

छोड़ अमन तू दीवानापन,
ये दिल्लगी तो अत्याचार है।

Famous Ghazal – प्रसीद गजल हिंदी की

~~【{◆◆तेरे बिन◆◆}】~~

दिल के तार जुड़े तुझसे रे,
ना हो उदास तू मुझसे रे,
माना थोड़ा सा अड़ियल हूँ,
पर यूँ ना जुदा कर खुदसे रे।

तेरे बिन मेरी कोई राहें ना,
सीने से लगाती कोई बाहें ना,
तेरे तन की गर्मी से दिलभर,
ठंडक है दिल पे बरसे रे..

दो पल की जुदाई भी लंबी है,
हालत ना मेरी अब चंगी है,
दे तो दीदार मुस्कराकर तू,
दूर बैठी है तू कबसे रे..

जिंदगी गमों के साये में है,
कोई फर्क ना अपने पराए में है,
कहीं भी ठहरता नही है मन,
नफरत सी होगयी सबसे रे..

बहार बन के आ तो सही,
फिरसे मुझको सता तो सही,
तेरे इंतज़ार में बैठा अमन,
तेरी ही फरियाद करे रबसे रे।

2 Line Ghazal in Hindi – दो लाइन गजल हिंदी में

~~【{◆◆कई बार◆◆}】~~

कोई सुनता नही बात दिल की,
कई बार दर्द दिल का बताया है.

हर कोई हामी भर जाता है,
जिसको भी गले लगाया है.

यहाँ रंगभेद है दिलों में भी,
बड़ा तगड़ा जाल बिछाया है.

अपने दर्द अपने अंदर ही अच्छे,
क्यों हर जगह खुदको बिछाया है।

नाजाने क्यों वही आग लगाता,
जिसने सावन को बनाया है।

ये जिंदगी उलझा कारवाँ अमन,
हर कदम वापिस वहीं आया है।

Gazal Hindi Sad – सेड दर्द भरी गजल हिंदी में

हमने निचे आपके लिए लिखी है सेड हिंदी गजल (Best Sad Hindi Gajal ) हमारे द्वारा लिखी गई ये Hindi sad ghazal आप अपने करीबी के साथ साँझा कर अपना दुःख बयान करे |

~~【{◆◆आखिर तो◆◆}】~~

जिंदगी निकल गई अरमान रह गए,
कुछ लोग आखिर यूंही परेशान रह गए.

सबको नही मिलते मनचाहे उपहार,
सब कुछ पाकर कितने हैरान रह गए।

रंग बदलना आदत है चलते वक़्त की,
किसी हाथ मिट्टी किसी आसमान रह गए।

बड़े मोल देने पड़ते यहां जीने के लिए,
मोल दे देकर भी जिस्म से वीरान रह गए।

एक अंगार से ही चल रही हैं ये सांसे,
अंगार बुझते ही यहाँ धरे सब समान रह गए।

दम निकले लोग करदेते हैं रस्म अदायिगी,
आखिर तो हाथ अमन वही शमशान रह गए।

मोहब्बत गजल हिंदी : Mohabat Gazal Hindi

~~【{◆◆ज्यादातर◆◆}】~~

कहीं मोहब्बत तो कहीं अंधेरा है,
हर कोई दुनिया में ज़हरीला सपेरा है.

किसी किसी में दिखे इंसानियत,
ज्यादातर को तो हैवानियत ने घेरा है।

शराफ़त के नक़ाब हैं कमीने लोगों पे,
मन के अंदर हर दिन शैतान का फेरा है।

दुनिया को मतलब रह गया जेबों से,
जेब खाली है तो कौन यहाँ मेरा तेरा है।

दूल्हे की तरह आते हैं एहसान जताने,
मदद करने वाला भी बन गया लुटेरा है।

खुदको खाली तसल्ली दे लेते हैं अमन,
अक्सर कहते काली रात के बाद सवेरा है।

दर्द भरी ग़ज़ल हिंदी में लिखी हुई :

~~【{◆◆जो भी था◆◆}】~~

वो सफर बड़ा अजीब था,
तू दूर था न करीब था.

कैसी ये मुलाक़ात रह गई,
क्या पता क्या नसीब था।

चाहकर भी ना बात हुई,
फांसला बड़ा नजदीक था।

तेरी तल्ख़ मिजाजी में,
मेरा दिल बदनसीब था।

चुपचाप बह गए अश्क मेरे,
तेरा प्यार ही मेरी रीझ था।

जो भी था अच्छा था अमन,
वो दिन ही बड़ा खुशनसीब था।

दर्द पर गजल :

~~【{◆◆क्या से क्या◆◆}】~~

दुनिया क्या से क्या हुये जा रही,
ऊंचाईयां बेहूदगी की छुये जा रही.

नफरत भी आतंक भी हैवानियत भी है,
अपनी ही बर्बादियों को किये जा रही।

सदियों से ना मिला इसे राह सब्र का,
दिखावे की जिंदगी शुरू से जिये जा रही।

नाजाने क्या नशा है दौलत शौहरत का,
लहू कमजोर का बेहद है पिये जा रही है।

उलझी है खुद की बनाई सरहदी लकीरों में,
ख्वाब आसमान पे काबू पाने के लिये जा रही।

नही बर्दाश्त इसे कोई सही आवाज़ उठाए,
हर दौर अमन ये सच की जुबान सिये जा रही।

आपको हमारी ये हिंदी गजल पढ़कर अच्छा लगा होगा – आपसे उम्मीद है हमारी hindi gajals के इस पेज को आप अपनों के साथ साँझा करेंगे | हमने यहाँ love gazal hindi और , sad gajal hindi के साथ – साथ two line ghazal in hindi में लिखी है और अधिक गजल और हिंदी शायरी जैसे दो लाइन हिंदी शायरी लव इत्यादि पढ़ने किए लिए हमसे जुड़े रहे

बेहतरीन हिंदी गजल किसकी है ?

खुद की कलम वेबसाइट पर लेखक मुकेश पारीक द्वारा लिखी गई बेहतरीन हिंदी गजल प्रकाशित है

गजल कहाँ मिलेगी ?

khudkikalam पर आपको अपनी पसंदिदा गजल मिलेगी

उर्दू गजल हिंदी में कैसे पढ़े ?

हमारे द्वारा लिखी गई गजल हिंदी सब्दो में है , इसे आप आसानी के साथ पढ़ सकते है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top