15 august hindi shayari

Independence Day Shayari : स्वतंत्रता दिवस पर शायरी हिंदी में | Best Shayari for 15 August

आइये मनाते है स्वतंत्रता का जश्न और देते है स्वतंत्रता के सेनानियों को सच्ची श्रन्दांजलि स्वतंत्रता शायरी के माध्यम से , आज हम लेकर आये है आपके लिए स्वतंत्रता दिवसः के पर्व पर बेहतरी स्वतंत्रता  दिवस पर शायरी हिंदी भाषा में (swatantrata diwas in hindi) 15 अगस्त 1947 को भारत देश आजाद हुआ था , यानि 15 अगस्त के दिन हिन्दुस्तान को स्वतंत्रता  मिली थी तो आइये जानते है स्वतंत्रता के महत्व को और स्वतंत्रता  के बारे में वो भी (independence shayari in hindi) स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना संदेश के माध्यम से | 

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के बारे में – 15 August  independence Day India 

15 अगस्त का दिन सम्पूर्ण भारत वाशियो के लिए एक गौरव का दिन माना जाता है , हर वर्ष की आने वाली 15 अगस्त (15 august ) को सम्पूर्ण भारत में बड़े जश्न के साथ स्वतंत्रता ( आजादी ) के दिन को मनाया जाता है , वर्ष 1947 की 15 अगस्त को आधिकारिक तोर पर भारत ने आजादी हासिल की थी उसी दिन से आज तक लगातार इस वर्व को मनाया जाता है , और स्वतंत्रता या आजादी दिलाने में जो बलिदान हुए , जिस ने वतन के लिए अपने प्राण त्याग दिए उन आजादी के दीवानो , स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है एक दूसरे को आजादी की या स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना संदेश in Hindi में दी जाती है , देश भर में इस दिन स्कुल , कॉलेज , और सार्वजानिक संस्थानों में सेलिब्रेशन किया जाता है ऐसे सांस्कृतिक प्रोग्राम का रूप दिया गया है प्रोग्राम में स्वतंत्रता दिवस पर कविता शायरी , नाटक आधी कलाओ के साथ शौर्य सक्ति का प्रदर्शन भी किया जाता है , 

हम इस 15 अगस्त यानि आजादी के दिन को और बेहतर बनाने के लिए 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी attitude ,  और मंच को सम्बोधित या शुरू करने के लिए स्वतंत्रता दिवस पर मंच संचालन शायरी , तरंगे के साथ 15 अगस्त पर शायरी फोटो और हिंदी व swatantrata diwas in hindi में लेकर आये है , हम को पूरणतः विस्वाश है की हमारे द्वारा लिखी गई आजादी की हिन्द 2 लाइन शायरी (heart touching shayari on independence day in hindi) पढ़कर अच्छा लगेग , आप से एक आग्रह है , की वतन के लिए और देश के जवानो , स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणो की आहुति देने वाले वीर सपूतो को याद करे उन्हें सच्ची श्रन्दांजलि अर्पित करने के लिए हमारी ये 15 august hindi shayari (15 अगस्त पर शायरी 2 line) और स्वतंत्रता दिवस पर कविता शायरी मंच पर पढ़े और अपने सोशल मिडिया पर 15 अगस्त पर शायरी फोटो स्टेस्ट लगाए और देश प्रेमियों को साँझा करना न भूले 

15 अगस्त पर शायरी : 15 August Shayari

लहराए गे तिरंगा हर गली और चौराहे पर,
गूंज उठे गा फिर से जय हिंद के नारों से घर-घर

चूम लूँ इस मिट्टी को, सर ज़मीन पर झुका दूँ,
आज़ादी के परवानों को मेरा सलाम पहुँचा दूँ।

ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो भारत माँ और सिर्फ ये तिरंगा निशानी है।

15 अगस्त की देशभक्ति शायरी Attitude : Shayari on independence Day  in Hindi

सर झुकाना हमारा काम नहीं,
भारत माँ के सामने झुके हमरा कोई अपमान नहीं ।

देशभक्ति का जूनून सर पर सवार है,
मरते दम तक वतन से प्यार है।

मेरा अंदाज देख, दुश्मन भी सलाम करे,
ऐसा जोश है, जूनून जो तिरंगे की आन पर कुर्बान करे!

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी : Swatantrata Diwas Shayari in Hindi

झूम उठे मंच भी आज़ादी के गीतों पर,
तिरंगा गगन में लहराए, इन सुन्दर जीतों पर।

मंच पर आए हर शब्द हो देश भक्ति का संदेश,
आज़ादी के रंग में रँग दो हर देशवासियों का वेश।

15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस Status Download : 15 August Status Hindi

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त,
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी।

आज़ादी का जश्न यूं ही मनाते रहो,
तिरंगे की शान यूं ही बढ़ाते रहो।

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना संदेश in Hindi : independence Shayari Wishes in hindi

स्वतंत्रता का पर्व है आया,
हर दिल में तिरंगा लहराया।
शुभकामना हो आपको इस पावन दिन की,
जिस दिन भारत ने आज़ादी आजादी का परचम लहराया ।

वतन की मिट्टी से वफ़ा निभाएंगे हम ,
भारत माँ के लिए हर दम सिर झुकाएंगे हम ।

स्वतंत्रता दिवस पर कविता शायरी : स्वतंत्रता दिवस पर मंच संचालन शायरी

नमन करें उन वीरों को,
जिनके बलिदान से हमे मिली आज़ादी।
मंच सजे तिरंगे से,
दिलों में बहे देशभक्ति और बढे देशभक्तो की आबादी।

यह दिन है गौरव और शान का,
वीरों की पहचान का।
15 अगस्त का पवन त्यौहार है,
है ये भारत माँ के सम्मान का।

15 अगस्त पर शायरी 2 Line : 15 August 2 Line Shayari ,15 August Shayari 2 Line

हर दिल में जोश, हर आंखों में सपना है सजा ,
तिरंगे की शान में जीना ही है अलग मजा ।

ना पूछो ज़माने से की क्या हमारी पहचान है,
हमारा देश हिंदुस्तान है, और हम इस देश की शान हैं।

कुर्बानी यहाँ हर एक साँस में समाई है,
आज़ादी की यही तो हमारी सच्ची कमाई है।

15 August Par Hindi Shayari , 15 August ki Shayari Hindi me

गूँज उठे हैं नभ गगन, जय हिंद के नारों से,
भारत माँ के वीर सपूतों के जय करो से ।

जिनके लहू से ये हिनुस्तान की ज़मीं महकी है,
ऐसे वीरों को भारत माँ की चिट्ठी है।

Best Shayari on independence Day in Hindi

तिरंगे के नीचे जो चैन की नींद सोते हैं,
उनके लिए किसी माँ के लाल तपते है |

हर आज़ादी की कीमत वीरांगनाओ के आँसू ने चुकाई है,
कभी गोली, कभी फांसी, कभी वीर की अर्थी उठाई है ।

Heart Touching Shayari on independence Day in Hindi

जो शहीद हुए वो अजर -अमर हैं,
भारत माँ के वीर बहुत भयंकर है “

लहराए तिरंगा हर आँगन पर,
आज़ादी का पर्व है जन-जन पर।

15 अगस्त पर शायरी फोटो : Independence Day image With Tiranga

15 अगस्त पर शायरी फोटो
15 august ki images
Swatantrata Diwas Photo download
15 August best images
15 August banner background
15 August सुभकामना इमेज

निष्कर्ष

आपको हमारी ये स्वतंत्रता दिवस ( independence day Shayari ) पढ़कर अच्छा लगा हो तो इन स्वतंत्रता दिवस पर मंच संचालन शायरी , कविता गजल को देश प्रेमियों के साथ साँझा करे और देश के सहीदो को सच्ची सरंदजलि देने के रूप में 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी attitude को अपने वाट्सअप , इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाए हमने खाश वीर योद्धाओ और , आजादी के मतवालों के लिए 15 अगस्त पर शायरी फोटो तिरंगे के साथ डिसीजन की है जीने आप अपने सोशलमीडिया खातों पर पोस्ट कर सकते है , इस के अलावा आपको हिंदी शायरी  पढ़ना पसंद है तो हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहे , इस वेबसाइट पर हम ने पोस्ट की है बेहतरीन से बेहतरीन 2 लाइन शायरी , गजल, कविता और विशेस दिनको की शायरी जैसे – जन्मदिन शायरी , गुड़मॉर्निग शायरी , गुड नाईट शायरी , 26 जनवरी शायरी इत्याधी | धन्यवाद देश के प्रेमियों और स्वतंत्रता के संरक्षकों | 

Faqs :


15 अगस्त के लिए दो लाइन की हिंदी शायरी है?

ये रही दो लाइन शायरी 15 अगस्त पर –
हर दिल में जोश, हर आंखों में सपना है सजा ,
तिरंगे की शान में जीना ही है अलग मजा ।

15 अगस्त मंच संचालन शायरी ?

ये शायरी आप मंच पर बोल सकते है –
तिरंगे के नीचे जो चैन की नींद सोते हैं,
उनके लिए किसी माँ के लाल तपते है |


स्वतंत्रता दिवस पर पंक्तियाँ क्या हैं?

जिनके लहू से ये हिनुस्तान की ज़मीं महकी है,
ऐसे वीरों को भारत माँ की चिट्ठी है।

Independence Day Shayari in Hindi 2 Lines ?

निचे पढ़े इंडिपेंडेंस डे पर हिंदी शायरी लाइन –
स्वतंत्रता का पर्व है आया,
हर दिल में तिरंगा लहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top