किसान शायरी हिंदी

किसान पुत्र शायरी हिंदी | Kisan Status, Quotes, Shayari in Hindi

आये पाठको आपका स्वागत है , हमारे इस किसान शायरी के पेज पर , हम आपके लिए लेकर आये है इस पेज पर बेहतरी किसान शायरी हिंदी में ( Best kisan shayari in hindi) और Kisan Shayari 2 line Attitude जो हमारे अनदाता की मेहनत का बखान करेगी , किशन को भारत में अनदाता की उपाधि दी गई है , किसान जब खेतो में काम करता है , तभी हमे घर तक बैठे खाना मिलता है , हम ने खास किशन की महेनत , ऐटिटूड और दर्द को को देखा कर शायरी लिखी है जैसे – Desi kisan Shayari , किसान ऐटिटूड शायरी (kisan shayari attitude) , और इसके साथ किशन के दर्द , पीड़ा , कास्ट को उजागर करने केलिए लिखी है किसान का दर्द शायरी हिंदी भाषा में जो हकीकत किसान की जीवनी , मेहनत और कठिन कार्य को आपके सामने लेकर रख देगी , 

आशा करते है आपको ये किसान की दिन -रत मेहनत करने वाली शायरिया आपको अच्छी लगेगी आप इन किसान गर्व स्टेटस in Hindi को अपने इंस्टाग्राम , वाट्सअप पर भी लगा सकते है ,

किशन का जीवन और कार्य शैली : 

किसान जितनी मेहनत शायद कोई करता है , किसान फसल पकने तक उसे बच्चे की तरह पलता है , जब फसल की बिजाई होती है , तब वो अपना सब कुछा दांव पार लगा देता है , इसकी फसल खराब भी हो जाती है , कभी बारिश ज्यादा होने से , कभी बारिश न होने के करना और भी बहुत कारन होते है , इस परेशानी की वजह से किसान आत्महत्य तक कर लेते है , हम इस आर्टिकल में किशन के बुरे दिनों पर लाइन लेकर आये है जैसे -किसान मौत शायरी,  और खेती- बड़ी  किसानी शायरी , हमारे देश के Andatao के लिए अन्नदाता पर शायरी, किसान इतनी तकलीफो के बाद भी खुसी दिखाना चाहता है वो , अपने स्ववाभिमान से जीना चाहता है , इस स्वाभिमान के लिए हमने लिखा है Farmer attitude shayari in hindi , और Farmer attitude shayari for instagram जीने आप स्टेटस लगा सकते है

kisan shayari in hindi  : किसान शायरी हिंदी 

धरती को सींचता है वो अपने पसीने से,
रोज़ लड़ता है धूप और ज़माने के सीने से।

हल की धुन पर जो रचता है कहानी,
वही किसान कहलाए इस मिट्टी का राही।

ना ताज चाहिए ना शाही महल,
किसान को बस चाहिए फसल में हलचल।

Kisan Shayari 2 line Attitude : किसान दो लाइन शायरी ऐटिटूड 

कंधों पर हल, सीने में आग रखते हैं,
हम किसान हैं, फौलादी राग रखते हैं।

जिन्हें खेतों की मिट्टी से प्यार है,
वही असली बादशाह इस संसार है।

अकड़ से नहीं, पसीने से बनती है पहचान,
हम किसान हैं, सर झुकाना नहीं जानते जनाब!

Desi kisan Shayari : देशी किशन शायरी 

गाँव की मिट्टी से चिपका है सीना,
देसी किसान का है निराला नगीना।

सरसों की खुशबू, माटी का गहना,
देसी किसान बिना ताज का राजा रहना।

छोटे कपड़े, बड़ी सोच है हमारी,
देसी किसान की शान है न्यारी।

Farmer attitude shayari in hindi  for instagram: फार्मर शायरी हिंदी टेक्स्ट फॉर इंस्टाग्राम 

सपनों को खेतों में बोया है,
हर फसल में मेहनत का सोना खोया है। 🌾

जिसका स्टाइल हल में छुपा है,
वो फार्मर किसी से कम नहीं है! 💪

धरती के असली किंग,

किसान का दर्द शायरी : Kishan Dard Shayari 

पानी की एक बूँद को तरसता है,
किसान हर मौसम से लड़ता है।

पसीना बहा, फिर भी कर्ज़ से दबा,
ये दर्द किसान का कोई ना समझा।

हर लम्हा बीज बोता है उम्मीद का,
कभी सूखा, कभी आँधी तोड़ता है हौसला।

किसान गर्व स्टेटस in Hindi : Kisan Gaurav Status For Whatsapp 

जिसने खेतों को सींचा है खून से,
उसी किसान पर गर्व है जूनून से।

किसान हूँ, मेहनत मेरा मुकुट है,
इस धरती पर मेरा अद्भुत वजूद है।

झुके नहीं हैं, टूटे नहीं हैं,
किसान के सपने कभी रूके नहीं हैं।

किसान पुत्र शायरी attitude : Kisan Putar Shayari 

हल उठाया था बाप ने, कलम उठाई मैंने,
किसान का बेटा हूँ, कभी हार नहीं माने।

मिट्टी से निकला, मगर आसमान छुआ,
किसान का बेटा हूँ, घमंड नहीं, गर्व हुआ।

किसानी हमारी नसों में दौड़ती है,
हम किसान पुत्र हैं, अदा से बोलते हैं।

किसान मेहनत शायरी : Kisan Mehnat Par Hindi Shayari 

सींचा खेत को खून से,
फसल उगाई जूनून से।

मेहनत के रंग से रंगा है आकाश,
किसान की तपस्या है सबसे ख़ास।

धरती से प्यार, फसलों से यार,
किसान की मेहनत करती सब पे वार।

किसान मौत  शायरी : Kisan Mout Par Shayari 

कर्ज़ ने फिर से एक किसान को निगला,
सूखी आँखों में दर्द का दरिया निकला।

हल छोड़ कर चला गया वो चुपचाप,
धरती भी रोई, आसमान भी बेहाल।

जिसने अन्न दिया हमें हर दफा,
आज उसकी मौत पर चुप हैं सभी दफा।

खेती पर शायरी : Kheti shayari in urd

खेती सिर्फ काम नहीं, इबादत है,
हर बीज में किसान की चाहत है।

मिट्टी से सोना उगाता है,
किसान हर रोज़ खुद को आज़माता है।

कांधे पे हल, आँखों में सपने,
खेती से जुड़े हैं किसान के अपने।

अन्नदाता पर शायरी : Andata Shayari In Hindi 

जो भूख मिटाता है, वही अन्नदाता है,
धरती पर भगवान का सच्चा नाता है।

अन्नदाता के बिना ना पर्व हैं, ना त्यौहार,
उसके पसीने से चलता है सारा संसार।

कर्ज़ तले दबे हैं फिर भी मुस्काते हैं,
अन्नदाता हैं वो, जो सबको जीवन दे जाते हैं।

किसान शायरी फोटो : Kisan Shayari  Photo 

आपको हमारी ये किसान शायरी ( Farmer shayari ) पढ़कर अच्छा लगा तो , इस पजे को किसानो के साथ साँझा करना न भूले , हम इस पेज पर और अधीन नई किसान शायरी , किसान कविता और किसान पर गजल लेकर आने वाले है , अगर आप अन्य कोई शायरी पढ़ना चाहते है जैसे , हिंदी 2 लाइन शायरी , 26 जनवरी शायरी , 15 अगस्त पर शायरी या अँकवाद जैसी शायरी तो खुद की से जुड़े रहे  | आपका धन्यवाद 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top