नमस्कार स्वागत है आपका ,हमारे इस महाशिवरात्रि सुभकामना और महाशिवरात्रि शायरी पेज पर ,महा शिवरात्रि भारत भर में फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है | इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना और नमः शिवाय कीर्तन और मंत्रो का उच्चारण किया जाता है ,महाशिव रात्रि के उपलक्ष पर हम लेकर आये है आपके लिए बेहतरी महाशिवरात्रि शायरी हिंदी भाषा में (maha shivratri shayari in hindi) , और महाशिवरात्रि लाइन जीने आप पूजा के वक्त बोल सकते है |
महाशिवरात्रि : Maha Shivratri
महाशिवरात्रि भगवान शिव का खाश दिन मन जाता है सोमवार के दिन भगवान शिव को दूध और पुष्प अर्पित किया जाता है , इस दिन शिव मंतर उच्चारण और शिव स्तुति की जाती है , आज हम लेकर आये है , महाकाल के भक्तो के लिए महाकाल शायरी दो लाइन , मकाल स्टेटस और मकाल इमेज जिन्हे आप अपने वाट्सअप और इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगा सकते है Mahakal Shayari 2 line (महाकाल शायरी दो लाइन) खास तोर पर लिखी गई है , जीने आप पनो को भेज सकते है | इसके आलावा हम लेकर आये है maha shivratri wishes : महाशिवरात्रि सुभकामना , महाशिवरात्रि पोस्ट (maha shivratri post ) इत्यादि |
maha shivratri shayari in hindi : महाशिवरात्रि शायरी हिंदी
शिव ही सत्य है ,
शिव ही संसार है |
शिव साक्षात् है ,
शिव संचार है ||
शिव के बिन शिव कौन है संसार में ,
शिव ही सयंम , शिव है श्रंगार है ||
maha shivratri shayari 2 Line : महाशिवरात्रि शायरी 2 line
भोले के भक्तों पर महादेव की छाया,
हर संकट में मिले शिव का साया,
शिव की कृपा से आए नई बहार,
महाशिवरात्रि पर करें उनका जयकार।
✨🙏 हर हर महादेव! 🙏✨
शिव की महिमा अपरंपार,
शिव करते सबका उद्धार,
जो भी जाए भोले के द्वार,
उसका हो जाता बेड़ा पार।
🚩 महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं! 🚩
भोले बाबा शायरी हिंदी दो लाइन : Siv Bhola Shaayri 2 Line
सर पर भोले का हाथ है ,
किसी की क्या औकात है ||
भोले की दया है मुझ पर ,
बोले का सहाय है मुझ पर ||
बम -बम भोले ,
कण -कण में शंकर बोले ||
Shiva Quotes in Hindi one line
शिव मेरा , में शिव का |
शिव बिना को जग में ||
शिव की महिमा , शिव का गुणगान है ,
शिव से बढ़कर कोन जग में बलवान है ||
Mahakal Shayari 2 line : महाकाल शायरी दो लाइन
कालो के काल ,
जय हो महाकाल ||
काल भी कुछ न बिगाड़ पाए जिनका ,
भगवान है , माहाकाल उनका ||
काल का कहर नहीं जहाँ ,
महाकाल का पहर है वहाँ ||
maha shivratri quotes : Mahashivratri Quotes in Hindi
कंठ में जिनके सजी विष की माला,
त्रिशूल जिनका है सबसे निराला,
वो महादेव ही हैं भोले भंडारी,
जो करते हैं अपने भक्तों से प्यारी।
🌿 ॐ नमः शिवाय! 🌿
नंदी की सवारी, नागों का हार,
त्रिशूल धारी, करे सबका उद्धार,
ऐसे महादेव को शत-शत नमन,
महाशिवरात्रि पर करें ध्यान मन।
🔔 हर हर महादेव! 🔔
maha shivratri wishes : महाशिवरात्रि सुभकामना
महाशिवरात्रि की शुभकामनाये ,
शिव करे पूर्ण आपकी मनोकामनाएं ||
महाशिवरात्रि की बधाई हो ,
शिव को पर्वत पर चढ़ाई हो ||
हे कैलाश पति , हे शिव संभु |
जीवन को कर दे धन्य शंकर ||
भांग पर शायरी – Shiv Bhang Shayari
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति,
शिव में श्रद्धा, शिव में शक्ति,
जो करे शिव को दिल से प्यार,
शिव कृपा से बने उसका उद्धार।
🕉️ महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं! 🕉️
मुझे भांग का नशा चढ़ा है ,
इस जग में शिव से कोण बड़ा हो ||
आपको हमारी ये महाशिवरात्रि शायरी पढ़कर अच्छा लगा होगा , और भी अधीक हिंदी शायरी पढ़ने के लिए khudKiKalam से जुड़े रहे |