मोहब्बत में धोका देना ग़ज़ल दिल की गहराइयों को छू जाती है। जब कोई अपना ही हमसफ़र बेवफ़ाई कर जाए तो दर्द शब्दों में ढलकर मोहब्बत में धोखा शायरी गजल बन जाता है। ऐसे दर्द भरे लम्हों में लोग अक्सर अपनी तन्हाई और टूटे रिश्तों को बयां करने के लिए गजल का सहर लेते है Sad mohabbat mein dhokha ghazal in hindi पढ़ते और लिखते हैं। सच्चे इश्क़ में जब किसी से जुदाई मिलती है, तब हर शेर और हर अल्फ़ाज़ में दर्द झलकता है, जो मोहब्बत में धोखा हिंदी गजल के रूप में हमेशा याद रह जाता है।
~~【{◆◆पुकार◆◆}]~~
माता मेरी पुकार सुनले,
दिल का मेरे तू हाल सुनले,
तेरी भक्ति में डूब चुका हूँ,
भक्तों के मन का प्यार सुनले.
तेरे दर्शन को चल पड़े हैं,
तेरे द्वारे आन खड़े हैं,
कितनों के तुमने कष्ट हरे हैं,
मन की पीड़ा का अंगार सुनले..
माता मेरी पुकार सुनले.
थोड़ी अपनी दया तुम करदो,
थोड़ा सुख मेरी झोली भरदो,
बहक गया हूँ कितनी बुराईयों में,
जिंदगी की होती हार सुनले.
माता मेरी पुकार सुनले…
मोह माया होगयी है भारी,
काम वासना ने मति है मारी,
निकलने की कोई राह दिखाकर,
मेरे अश्कों की धार सुनले.
माता मेरी पुकार सुनले..
~~【{◆◆कुछ पल◆◆}】~~
फूलों का हर कोई दीवाना,
पर किसी ने ना सच को जाना.
कांटों की है जिम्मेदारी बड़ी,
हरपल होता अपना फर्ज निभाना।
कोमल तन को दुनिया कुचल दे,
कुछ पल है इनको दिल बहलाना।
साथ रहकर भी कोई साथ नही है,
अपना बनकर है यहाँ सबने दिखाना।
कौन किसीको खिलता देखे अमन,
महकती खुशियों का दुश्मन है ज़माना।
~~【{◆◆जिंदगी भर◆◆}】~~
दिल से दिल की जुदाई है,
ये मोहब्बत नही तन्हाई है.
कहाँ रह गए हैं एहसास वो,
बिन बात की ही शहनाई है।
हर कोई नही सच्चा आशिक,
ये समझ ना किसीको आई है।
इस दौर की चाहत है मातम,
हर दिल ने मोहब्बत जलाई है।
वो ना उठे जिंदगी भर अमन,
जिसपे यहाँ गम की परछाई है।
~~【{◆◆हर दौर◆◆}】~~
दुनिया क्या से क्या हुये जा रही,
ऊंचाईयां बेहूदगी की छुये जा रही.
नफरत भी आतंक भी हैवानियत भी है,
अपनी बर्बादियां खुद ही किये जा रही।
सदियों से ना मिला इसे राह सब्र का,
दिखावे की जिंदगी शुरू से जिये जा रही।
नाजाने क्या नशा है दौलत शौहरत का,
लहू कमजोर का बेहद ही पिये जा रही है।
उलझी है खुद की बनाई सरहदी लकीरों में,
ख्वाब आसमान पर काबू के लिये जा रही।
नही बर्दाश्त इसे कोई सही आवाज़ उठाए,
हर दौर अमन ये सच की जुबान सिये जा रही।
~~【{◆◆मईया◆◆}】~~
मैं ना जाऊं हार मईया,
दे ऐसा उपहार मईया,
तेरे सजदे जीवन मेरा,
तेरी कृपा अपरंमपार मईया.
तू है सबको गले लगाती,
पापी को है राख बनाती,
तेरे मुखमंडल की शोभा,
मिटाए सब अंधकार मईया.
मेरी राहें उलझी जाएं,
अपने मार्ग से भटकी जाएं,
पाप की दुनिया से बचाके,
दे दो जीने का सार मईया।
भटक ना जाऊं मोह माया में,
डूब ना जाऊं अपनी छाया में,
मेरे मन की उंगली पकड़के,
ले चलो अपने द्वार मईया।
धन दौलत की प्यास ना कोई,
करदो माफ़ गलती जो होई,
बार बार क्षमा मांगता अमन,
बिनती करो स्वीकार मईया।
~~【{◆◆कोई और ना◆◆}】~~
जबसे तू आँखों में सिमट आई है,
कोई और ना इस दिल में समाई है.
तेरे संग ही खुशियों का उजाला अब,
तुझसे रोशन ना कोई रब ने बनाई है।
मेरे महबूब तेरे दीदार से ना भरे दिल,
नाजाने तूने कैसी तलब मुझे लगाई है।
मेरे एहसासों में है तेरी चाहत की महक,
तेरा हुस्न वो कली जो कभी ना मुरझाई है।
हर पल तेरे खयालों के साये है मेरा मन,
तुझे पाकर ही तो जिंदगी मेरी जगमगाई है।
बाकी तो अनजान ही रही जिंदगी अमन,
हमने बस एक तेरी मोहब्बत ही कमाई है।
~~【{◆◆जय भोले नाथ◆◆}】~~
जिंदगी की बनती बात देख,
भोले का सर पे हाथ देख,
कोई ना आयेगा दुख राहों में,
सुखों की आती बारात देख.
चिंता छोड़ शिव को जानो,
अपने मन में खुद को पहचानों,
सब कष्ट हरेगा भोले बाबा,
जीवन की बढ़ती शाख देख.
क्यों रखा खुदको अंधेरों में,
जाग तो भक्ति के स्वेरों में,
हर तरफ दिखे फिर शंभु नाथ,
रोशन होती क़ायनात देख.
ना पड़ किसी पाखंड में,
शिव बसे हैं पूरे ब्रह्मण्ड में,
ना मंदिर ना मीनारों में,
हर पल भंडारी को साथ देख।
ना किसी धर्म का ना जात का,
शिव शंकर है पूरी कायनात का,
यही तो है हर जन का स्वामी,
जो सच्ची है अमन वो बात देख।
~~【{◆◆आखिर तो◆◆}】~~
जिंदगी निकल गई अरमान रह गए,
कुछ लोग आखिर यूंही परेशान रह गए.
सबको नही मिलते मनचाहे उपहार,
सब कुछ पाकर कितने हैरान रह गए।
रंग बदलना आदत है चलते वक़्त की,
किसी हाथ मिट्टी किसी आसमान रह गए।
बड़े मोल देने पड़ते यहां जीने के लिए,
मोल दे देकर भी जिस्म से वीरान रह गए।
एक अंगार से ही चल रही हैं ये सांसे,
अंगार बुझते ही यहाँ धरे सब समान रह गए।
दम निकले लोग करदेते हैं रस्म अदायिगी,
आखिर तो हाथ अमन वही शमशान रह गए।
~~【{◆◆माता के दरबार◆◆}】~~
ना रख बात कोई विचार में,
चल माता के दरबार में,
दीन दुखियों के दुख हर लेती,
उसी की चलती है संसार में।
मन बेकाबू पे काबू करके,
लाल चुनरी में नारियल धरके,
माथे पे भक्ति का टीका लगाकर,
लग जा दर्शन को कतार में..
चल माता के दरबार में…
सारे कष्ट तेरे थम जाएंगे,
जब भक्ति में पल रम जाएंगे,
बुरी नियत भी बदल जाएगी,
ऐसी शक्ति है चमत्कार में.
चल माता के दरबार में…..
सारी दुनिया शीश झुकाती,
माता की है जोत लगाती,
रोशन हो जाता तन मन सारा,
सुख शांति बनी रहती परिवार में..
चल माता के दरबार में….
~~【{◆◆किसे ते◆◆}】~~
की दुनिया दे रंग होगये,
लूटने दे सब ढंग होगये.
सांझ दिलां दी दिखती ना,
कलयुगी दौर आरंभ होगये.
औलाद माँ बाप नू कूट दी है,
आश्रमां विच लेजा के सुटदी है,
दौलत शौहरत दा भूखा हर कोई,
घर परिवार सब वंड(वंट) होगये..
इश्क़ मोहब्बत वफ़ादार नही,
किसे ते कोई ऐतबार नही.
खाई जांदे ने झूठियाँ कसमां,
झूठी जुबान दे वड्डे खंब(पंख) होगये..
मोबाइल ते मिठ्ठीयां ना मुकदियां ने,
Married वी हर जगह झुकदियां ने,
सच्चे प्यार दी जल रही चिता एथे,
चुन्नी उतार के जिस्म नंग होगये।
निष्कर्ष :
आपको हमारी ये मोहब्बत में धोखा हिंदी गजल और शायरी पढ़कर अच्छा लगा है तो , इस गजल पेज को शेर करना न भूले , हमारी ये गजले दिल के उन जज़्बातों को बयां करती है जिन्हें शब्दों में कहना आसान नहीं होता। जब इश्क़ में बेवफ़ाई मिलती है तो हर शेर, हर ग़ज़ल एक आईना बन जाती है जो टूटे दिल की सच्चाई दिखाती है। ऐसी Sad mohabbat mein dhokha ghazal in hindi न सिर्फ़ दर्द को कम करती है बल्कि दूसरों तक भी मोहब्बत और धोखे की हक़ीक़त पहुँचाती है, आप अन्य हिंदी गजल पढ़ना पसंद करते है इसे – इश्क़ पर ग़ज़ल , मोहब्बत की ग़ज़ल इत्यादि तो हमारी इस वेबसाइट जुड़े रहे ||
FAQS :
धोखा मिलने पर इंसान अपने दर्द को शेर-ओ-शायरी और ग़ज़ल के ज़रिए बयां करता है।
हाँ, हर ग़ज़ल और शायरी टूटे दिल की सच्ची भावनाओं को शब्दों में उतार देती है।
यह अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट, स्टेटस और अपने जज़्बात शेयर करने के लिए पढ़ी और लिखी जाती है।