पढ़े बेहतरीन शेड शायरी (Sad Shayari in Hindi )और दर्द भरी दो लाइन शायरी हिंदी भाषा में , हम आपके लिए लेकर आये है लिखी हुई शेड शायरी Sad Shayari ) , अगर आप दुखी है और दुख पर शायरी खोज रहे है तो , आप सही जगह पहुंचे है। आपको हमारे इस पेज पर मिलेगी हिंदी दर्द भरी शायरी , जो आपके दुःख को कम करेगी , आप के दुखी सब्दो को आवाज देने के लिए हम लेकर आये है , दर्द पर हिंदी शायरी की दो लाइन (Darad Shayari 2 Line in Hindi ) या फिर आप अपने जीवन से दुखी है , तो दुखी जीवन के लिए सेड शायरी 2 लाइन ( Sad Shayari for Life in Hindi ) और साथ में दुःख भरी शायरी लड़की के लये ( Sad Shayari For Gril या दुःख भरी शायरी लड़के के लिए दोनों यहाँ उपलब्ध है |
Best Sad Shayari in Hindi : दुःख भरी शायरी हिंदी
दिल से सिर्फ इतना काम लेते हैं,
हम तेरा दर्द एक पल में जान लेते हैं.
तेरी चाहत में डूब चुकी रूह इतनी,
आँख बंद करके भी तुझे पहचान लेते हैं।
तेरी आँखों से पढ़ लेते हैं तेरे मन को,
तेरी उदासी पे अपने दिल को थाम लेते हैं।
चाहत के हर उसूल से वाकिफ़ हैं अब,
तेरी मुस्कराहट से आशिक़ी का जाम लेते हैं।
हमको पसंद नही तेरा बार बार रूठ जाना,
गलती ना भी हो तो अपनी गलती मान लेते हैं।
कोई पूछता है मुझे की तेरी जिंदगी है क्या,
हम मुस्कराकर अमन बस तेरा ही नाम लेते हैं।
Sad Shayari in Hindi 2 line : सेड शायरी हिंदी दो लाइन
ख़त्म कहानी दिल की है,
अब ना मोहब्बत मिलती है,
हर तरफ बरबादियाँ रिश्तों की,
एहसासों की बस्ती जलती है.
कोई ना सच्चा प्यार है,
हर तरफ दिखता अंधकार है,
नए दौर में फिसले नियत,
हवस दिमाग में फलती है।
इस आनलाइन की दौड़ में,
धोखे ही धोखे हैं हर मोड़ में,
एक आई डी से कितने याराने,
छुप छुप कर बात बनती है।
क्या करेंगी कसमें वादे अब,
जब नेक नही हैं इरादे सब,
बेहयाई पे उतरा ज़माना अमन,
कलयुग की चक्की चलती है।
Sad Shayari in Hindi for Life
क्या दिल की तकदीर है,
हर तरफ़ बेवफाई की तस्वीर है.
जिस फूल को छुआ हाथ से,
वही कांटो की जागीर है।
मन भरा है यादों के आँगन से,
आँख में बेबसी का नीर है।
बेचैनी है तन्हाई के दामन में,
जहन में नुकीली जंजीर है।
कैसे मुस्कराता रखूं अब चेहरा,
माथे पे गहरे ज़ख्मों की लकीर है।
विस्वास करके टूटना आदत मेरी,
क्या करूँ अमन ज़िंदा ज़मीर है।
Sad Shayari for Boy : दुखी भरी शायरी लड़को के लिए
यही जग मीठा इसी में कड़वाहट है,
फिर क्या जिंदगी से घबराहट है.
दुख है सुख है या दर्द कोई मन में,
जी रहे जिंदगी यही तो बड़ी राहत है।
जिस बगिया में खिले वहीं महकना है,
आराम से रहने की तो सबकी चाहत है।
अच्छा बुरा जो वक़्त है कबूल करलो,
डट के रहना ही आगे बढ़ने का साहस है।
यहाँ मुकाम और मौके सबको मिलते रहते,
जो ना समझे तो मुश्किलें,समझे तो दावत है।
क्यों किसी को दोष दें अपनी मुफ़लिसी का,
क्या पता कौन अमन किस मर्ज से आहत है।
Sad Shayari for Girls : लकड़ी के लिए दुःख भरी शायरी हिंदी
दिल में से एक शाही तस्वीर बोलती है,
बनके तू मेरी सलतनत मेरी तक़दीर बोलती है.
तेरे संग जीना माथे की लकीर बोलती है,
जन्मों तेरे साथ मोहब्बत की जंजीर बोलती है।
रूह से रूह तक चाहत,बाकी तो शरीर बोलती है,
कोई भूख नही जिस्मानी नियत अमीर बोलती है,
तेरे खयालों में जीऊं ख्वाबों की ताबीर बोलती है.
तेरी तारीफ मेरी जुबां पे जुबां की तकरीर बोलती है.
एक प्यारा मौसम यादों का,
कुछ कसमों का कुछ वादों का,
हमने तो बांधी है तुमसे डोर,
क्या बताऊं इरादा इरादों का.
तेरी चाहत की उड़ान उड़ रहे हैं,
तेरे संग सफ़र को बुन रहे हैं,
तेरे इश्क़ का रंग मेरे चेहरे पे,
सब फीका है नशा शराबों का।
ये जुदाई क्यों जल्दी कटती नही,
तेरी तस्वीर आँखों से हटती नही,
अब तो तंग होगया है दूर रहना,
बड़ा चुबे है मौसम बरसातों का।
मुझको अब तू तड़पा ना यार,
मिलन की आने दे दिल में बहार,
अमन तो बेकाबू बंवरा है बना,
कैसे झेलूं ज़ोर मन के सैलाबों का।
सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई SMS
अंधेरों में उजालों से इजहार कर बैठे,
पत्थरों के शहर फूलों से प्यार कर बैठे.
हमें क्या एहसास था ज़ालिम है चाहत,
मासूम से बनकर खुदको तैयार कर बैठे।
मिट गई चेहरे की रंगत इस बेवफाई में,
नासमझी में यकीन की हद पार कर बैठे।
सामने से ही उड़ आये तीर इस सीने पर,
बेबसी में ही अपना वजूद बेकार कर बैठे।
बरसता है अब दर्द हर बरसात सावन में,
इक ज़िद में आँख का पानी अंगार कर बैठे।
घुटने टेक दिए हैं बिखरे अरमानों के आगे,
बिना खेल के अमन हार स्वीकार कर बैठे।
Hind Sad Shayari Hindi : हिंदी सेड शायरी हिंदी शब्दों में
सबका बचपन जाग रहा है,
हर कोई खुशियां बांट रहा है,
पर मैं क्यों मनाऊं बाल दिवस,
जंग में कोई बच्चों को काट रहा है.
बारूद से बच्चे उड़ रहे हैं,
इंसानियत से मुँह मुड़ रहे हैं,
आदमखोर है आदम जाति,
नफ़रत का पल नाग रहा है।
मासूम मकानों में दब रहे हैं,
हर तरफ बिखर उनके शब रहे हैं,
गोली दागी जा रही पीठ पर,
लाशों का दौड़ सैलाब रहा है।
शैतानों की होगयी दुनिया सारी,
नाजाने क्यों सारी शर्म उतारी,
बहुते तो खुश इतनी हत्याओं पर,
क्यों ज़मीर इनका बर्बाद रहा है।
सियासत सरहद की भूख ने,
खून बहाया बहुत इस लूट ने,
इनको ना कोई उम्रों से लेना,
कोई ना अमन इंसाफ रहा है।
Sad Sad Shayari : दुखी दुखी शायरी
गुजर गई रात बातों में,
रह गए हाथ हाथों में,
वो मुलाक़ात कुछ ऐसी थी,
रफ्तार थी पूरी सांसों में.
दिल से दिल को मिलाया था,
उसको भी प्यार बहुत आया था,
धीरे धीरे हम नजदीक हूए,
चाँद चोरी से देखे रातों में..
अब क्या हिसाब करें हम,
एक दूजे के लिए बस मरे हम,
कोई बात नही इनकार की,
इश्क़ भरा है दिल के खातों में..
होंठो ने होंठो को रंगा था,
दिल भी शूली पर टंगा था,
जब बेहद होजाये प्यार तो,
कौन संभले इन हालातों में.
उसकी हल्की मुस्कान पे,
दिल हार गया अमन आराम से,
मन की रंगत क्या बोलूं,
गुम हूँ उसके एहसासों में।
Sadest Shayri : सैडिस्ट shayari
बन दर्द जो दिल में रहता है,
नाजाने क्यों वो आज भी कुछ कहता है.
हम तो खोए हैं तन्हाई के आँचल में,
फिर क्यों चाँद आँखों के आगे बहता है।
कुछ खुशियों के पल जो दिल ने जिये,
अब तो उन्हीं पलों की तपस ये सहता है।
[hindiquote]
दिल रेत का ढेर बन गया यादों में,
कभी कोई लम्हा बनता है कभी ढहता है।
[/hindiquote]
दिल रेत का ढेर बन गया यादों में,
कभी कोई लम्हा बनता है कभी ढहता है।
एक बार जो फूल मुरझा चुके अमन,
क्या पता दिल उसी महक में क्यों महका है। !!
आपको हमारी ये Sad Shayari Hindi पढ़कर अच्छा लगा होगा , तो अपनों के साथ साँझा करना न भूले और भी अधिक हिंदी शायरी 2 लाइन जैसे – Tow Line Shayari , गुड नाईट शायरी , और राजस्थानी शायरी और हिंदी गजल इत्यादि पढ़ने के लिए खुद की कलम से जुड़े रहे |
एक बार जो फूल मुरझा चुके अमन,
एक बार जो फूल मुरझा चुके अमन,
क्या पता दिल उसी महक में क्यों महका है।
क्या पता दिल उसी महक में क्यों महका है।
sad shayari : उन सब्दो का एक संगम है जिसे शायर दुखी भावो से लिखता है , और पाठक उसे खुद से जोड़ पाता है , यहाँ उर्दू गजलों से अधिक मेल खाती है |
ये सबसे अच्छी और प्रचलित दुःख भरी शायरी – “दिल से सिर्फ इतना काम लेते हैं,
हम तेरा दर्द एक पल में जान लेते हैं.”
लड़को के लिए दुःख भरी शायरी – “हम लड़के है साहब , हमारा दुःख कोण समझता है | “