नमस्कार स्वागत है आपका , हमें इस दो लाइन हिंदी शायरी के पेज पर आपको यहाँ मिलेगी बेहतरीन हिंदी शायरी दो लाइन जैसे प्यार पर दो लाइन (love shayari 2 line) , रोमांटिक दो लाइन शायरी (Romantic shayari tow line), खूबसूरत लिखी हुई दो लाइन हिंदी शायरिया इत्यादि |
निचे दी गई शायरी लिस्ट को पढ़कर अपनी पसंदीदा दो लाइन शायरी को पढ़े और अपनों के साथ साँझा करे |
2 line shayari | Tow Line Shayari : दो लाइन शायरी
निचे कुछ two line shayari और शेर दिए गए है उन्हें पढ़े |
~~【{◆◆ठाठ◆◆}】~~
क्या अंत है क्या शुरुआत है,
बस तेरे से अपनी बात है.
ये बहती नदियों सी जिंदगी,
तेरे लिए ही तो बेताब है।
यहाँ नस्लें बहुत हैं फूलों की,
तेरी महक कुछ ख़ास है।
तेरी तस्वीर से शुरू दिन मेरा,
तेरे खयालों से मेरी रात है।
जो प्यार है दिल में तेरे लिए,
वो रूहानी इक बरसात है।
मेरी ज़िंदगी सफ़ल होगयी,
कदम कदम जो तू साथ है।
आ करें शुकराना रब का हम
तेरे संग ही अमन की ठाठ है।
~~【{◆◆लगता है◆◆}】~~
बदले से मिज़ाज उनके हो गए हैं,
अलग से अंदाज़ उनके हो गए हैं.
लगता है कोई मिल गया है नया,
उलझे से हिसाब उनके हो गए हैं।
नाजाने अब क्यों वो बात नही है,
कहीं गहरे लगाव उनके हो गए हैं।
मुँह फेर लेते हैं वो मेरे आजाने से,
बड़े नखराले जवाब उनके हो गए हैं।
समझ जा अमन तू खत्म कहानी,
कोई और ही जनाब उनके हो गए हैं।
Best Two Line Shayari in Hindi : बेहतरीन हिंदी शायरी दो लाइन
आपके लिए बहुत अच्छी शायरी 2 लाइन लिखी गई है , पढ़कर अपनों के साथ साँझा करे |
~~【{◆◆हर कोई◆◆}】~~
कहीं तो बात ऐतबार की है,
थोड़ी खुशी थोड़ी प्यार की है.
नही समझते लोग एक दूजे को,
कोई तो कमी परिवार की है।
रहना चाहते हैं अकेले अकेले,
यही आदत हद पार की है।
रिश्तेदार अब घटते ही जा रहे,
नाजाने क्यों सबने खार की है।
बदलते दौर ने सब कुछ छीना,
सबको फिक्र रोजगार की है।
हर कोई उलझा है बेमतलब ही,
ये कैसी जिंदगी तैयार की है।
खो गए हैं सब अपनों से अमन,
बात ना बाकी कोई विचार की है।
love shayari
2 line : प्यार शायरी दो लाइन हिंदी
खुद की कलम आपके लिए love shayari 2 line , शायरी लव रोमांटिक 2 line और खूबसूरत दो लाइन शायरी love लेकर आया है , इन बेहतरीन प्यार की शायरियो को अपने लव को भेजे और अपना प्यार जताये |
~~【{◆◆अलग ही◆◆}】~~
मेरा दिल मेरी आवाज,
अलग ही रखते हैं अंदाज़,
बेफिक्र ही लिखते हैं,
सामने रखकर समाज.
सियासत के पर्दे खोलता हूँ,
बेधड़क ही सच बोलता हूँ,
मैं ना किसी मजहब का पँछी,
प्यार का करता हूँ आगाज़.
चाहत के बोल भी जानता हूँ,
सच्ची चाहत पहचानता हूँ,
दर्द भी समझ लेता हूँ दिल के,
हमसे क्या छुपे कोई राज.
गरीबों के हक़ भी लिखता हूँ,
इन पैसों में ना बिकता हूँ,
अपना ना कोई लालच अमन,
क्यों रखना कोई सर पे ताज।
~~【{◆◆कौन जाने◆◆}】~~
दिल से दिल अब लगाता कौन है,
रूठी मोहब्बत को मनाता कौन है.
हर कोई जी रहा अपनी अकड़ में,
सादगी से सनम समझाता कौन है.
कौन जाने कौन किस दर्द में डूबा है,
दर्द बांटने को हाथ बढ़ाता कौन है।
सब लगे हैं ऊपरी दिखावे में यहाँ पे,
सच्ची चाहत मन में सजाता कौन है।
बातें तो मीठी सारी दुनिया ही करती,
पर जिंदगी को मीठा बनाता कौन है।
जो खुद फसा हो कांटों के सफर में,
उसपर फूल अमन बरसाता कौन है।
~~【{◆◆मेरे पास◆◆}】~~
चाँद के साये तेरा ख्याल बाकी है,
बिखर गई मोहब्बत सवाल बाकी है.
नाजाने क्या कशमकश थी दिलों में,
आज भी बिखरने का मलाल बाकी है।
तेरा मुड़कर ना आना चुभता है बहुत,
नम आँखों में गहरा रंग लाल बाकी है।
तेरी खाई कसमें जला रही तन्हाई में,
जिंदगी में यादों का यही माल बाकी है।
यूँ तो किसी चीज से लगाव ना अब मेरा,
पर मेरे पास अमन तेरा दिया रुमाल बाकी है।
खुद के लिए शायरी 2 line
~~【{◆◆नाजाने क्यों◆◆}】~~
गली गली इजहार है,
लगा इश्क़ का बाजार है.
चाहत किसीकी दिल से ना,
कैसी ये जोबन की बहार है।
मन बहलाना सबको आता,
नाजाने क्यों नियत बेकार है।
कोई कैसा भी हो हाँ करदेते,
खुद बनाई किस्मत लाचार है।
ये पल है पूरी जिंदगी से जुड़ा,
फिर भी ना होता सोच विचार है।
क्या करेगा अमन सच दिखा,
यहाँ सब तो अँधों की सरकार है।
~~【{◆◆नही तो◆◆}】~~
क्या मानूं बात जहान की,
यहाँ कदर नही है इंसान की.
फूलों की महक सबको पसंद,
पर रखवाली कौन करे बागान की।
अकड़कर चलना सबको आता,
गर्दन झुक चुकी है इनके ईमान की।
ज़रा सी दोस्ती में दरार आजाये,
तो बात करने लग जाते एहसान की।
यहाँ फायदा देख ही निभाते लोग,
नही तो तासीर बदल जाती जुबान की।
अपनी जिंदगी खुद संभाल अमन,
सवारी खुद जिम्मेदार अपने समान की।
मशहूर शायरों की दो लाइन की
~~【{◆◆ज़रा समझो◆◆}】~~
क्या होगया है आजकल समाज को,
दिल बहलाने को तोड़ देते गुलाब को.
नाजाने प्यार के नाम पे कितने सितम,
नाजाने क्या क्या तोहफ़े हैं शबाब को।
कोई क्या जाने मोहब्बत नही मोहताज,
चाहे कदमों में ले आयो किसी ताज को।
चाहत तो असर है प्यारे रूहानी मन का,
कोई पढ़े तो कभी दिल की किताब को।
ये कसमें वादे तो सबूत हैं बुजदिली का,
निभाने वाले दे दें जान एक आवाज़ को।
ना तोड़ो फूलों को आशिक़ी के नाम पर,
ज़रा समझो अमन ये दिल के अंदाज को।
shayari in hindi 2 lines copy paste
~~【{◆◆एक लकीर◆◆}】~~
बहुत रोये हम तेरी तस्वीर के आगे,
अपने टूटे हुए दिल की तकदीर के आगे.
पर तुमको शायद हद से ज्यादा गरूर,
कुछ ना समझा हमें एक लकीर के आगे।
हमने तन मन लुटा दिया सिर्फ तेरे लिए,
चाहे जितना भी गिरना पड़ा ज़मीर के आगे।
कोई क्या जाने कितना दर्द है तन्हाई में,
समंदर भी छोटा है दर्द में बहते नीर के आगे।
मोहब्बत की कीमत तुम्हें क्या बताऊं,
कोई कीमत ना बराबर इस जागीर के आगे।
जिसको जो सितम करना है करे अमन,
दुनिया बहुत छोटी है इस फ़क़ीर के आगे।
दोस्ती शायरी दो लाइन love
~~【{◆◆छोटे कदम◆◆}】~~
मैनें देखा है उन मकानों में,
जहाँ मिट्टी है सिर्फ पकवानों में.
भूख से कुपोषित बच्चे हैं,
बड़ा दर्द दिखे है नादानों में।
शिक्षा का कोई ज्ञान नही है,
लाचारी है मन के अरमानों में।
कच्ची उम्र में काम पर लगते,
बचपन खो जाता मेहनतानों में।
छोटे कदम है जिम्मेदारी बड़ी,
जवानी गुजर जाती मयखानों में।
ग़रीबी हटाओ के तो नारे हैं अमन,
खून चूसते पिस्सू हैं सियासतदानों में।
इश्क शायरी दो लाइन : Ishq Shayari Tow Line
~~【{◆◆कब कोई◆◆}】~~
नाजाने कब कोई बहार आएगी,
इश्क़ की राह पर मुझको ले जाएगी.
हम भी बैठे हैं जवानी का तोहफा लिए,
कब कोई कली जोबन से पर्दा उठाएगी।
मन के ख्याल हो रहे हैं रंगीन बहुत यार,
चाँदनी रात और कितनी शरारत दिखाएगी।
दिल मतवाला हुए जा रहा है बेवजह ही,
किस्मत कब उस चाहत की तस्वीर बनाएगी।
अब तो रूठ कर बैठ जाते हैं कहीं कोने में,
कोई मीठी आवाज़ क्या जानें कब मनाएगी।
और कितने दिन अकेला ही रहूँ मैं अमन,
ये मोहब्बत कब मेरे आँगन शहनाई बजाएगी।
~~【{◆◆वही बात●◆}】~~
इश्क़ में वो कमाल करते रहे,
वही बात हर साल करते रहे.
लगके मेरे सीने से वो हर बार,
मेरा दिल से खयाल करते रहे।
गुफ्तगू मीठी बातों की करके,
लवों से लव सुरताल करते रहे।
मेरी हर दीवानगी को सहकर,
प्यार हमें बेमिशाल करते रहे।
नाजाने क्या नशा हुआ उनको,
दिल्लगी के सवाल करते रहे।
उनकी चाहत ना पूछो अमन,
ज़िंदगी को निहाल करते रहे।
बे वफ़ा पर दो लाइन शायरी हिंदी :
~~【{◆◆शराफ़त से◆◆}】~~
दिल की दहलीज पर अक्सर बेवफ़ा आते हैं,
धीरे धीरे वही दिल को दर्द से भर जाते हैं.
ये पल दो पल के मेहमान फिरते हैं चारों ओर,
जब चाहे किसीकी जिंदगी जहनुम बनाते हैं।
खेलें ऐसे खेल हर कोई बहक जाए जिसमें,
ऐसी जादूगरी की कलाकारीयां ये दिखाते हैं।
मन मोह लेते हैं मासूम सी बातें करके अक्सर,
बड़ी रसभरी धुन चाहत की कान में बजाते हैं।
क्या किसी की पहचान करें शरीफ़ लोग अमन,
शराफ़त वाले भी तो शराफ़त से आग लगाते हैं।
~~【{◆◆अब नही◆◆}】~~
किस्सा बेवफाई का शुरू हो चुका है,
रास्ता जुदाई का शुरू हो चुका है.
बहुत रख लिया अंधेरों में मुझको,
दौर गहरी तन्हाई का शुरू हो चुका है।
कच्चे पैरों की चाहत भटक जाती है,
तमाशा जगहंसाई का शुरू हो चुका है।
विस्वास ज्यादा जला देता है मन को,
वक़्त खुदसे लड़ाई का शुरू हो चुका है।
अब नही होती सच्चे दिल से मोहब्बत,
दिन दिल से विदाई का शुरू हो चुका है।
दर्दे दिल की राहों पे चलना है अमन,
सफर दिल की दुहाई का शुरू हो चुका है।
~~【{◆◆हम भी◆◆}】~~
दिल के दर्द से खबरदार होते,
तो दिन हमारे भी ना बेकार होते.
ना करते बर्बादी इस वक़्त की,
चाहत के सफर में ना सवार होते।
तन्हाई के आँगन ना सोये रहते,
दिल के कोने जो समझदार होते।
ना बहते आँख से अश्क हमारे,
अगर हमको ना शोंक बहार होते।
हम भी मुस्कराते खुलकर रोज,
जिंदगी में ना ये दुख हजार होते।
बच जाते दिल्लगी से ग़र अमन,
तो हम भी बहुत असरदार होते।
New Two Line Shaayri
~~【{◆◆कैसी दुनिया◆◆}】~~
कैसी दुनिया कैसे लोग,
सबको चाहिए राज भोग,
तन की पीड़ा कोई सहे ना,
पर अच्छा लगता करना योग.
छोटे छोटे राह को चुनते जाते,
इधर उधर से जुगाड़ लगाते,
हुनर को कोई सीखना ना चाहे,
क्या जाने क्या लगा है रोग.
कैसी दुनिया कैसे लोग।
कच्ची उम्र में दिल ने मारा,
गलियों में बिखेरा वक़्त बेचारा,
जिम्मेदारी दिखी तो सर को नोचें,
इश्क़ कबूतर चुग गया सारे चोग.
कैसी दुनिया कैसे लोग।
अजीब अँधेरा छा रहा है,
अपना ही अपने को खा रहा है,
माँ बाप का हाल ना देखें अमन,
और गोद में उठाये घूमते हैं dog.
कैसी दुनिया कैसे लोग।
हिंदी शायरी दो लाइन Attitude
~~【{◆◆यही बात◆◆}】~~
वक़्त निकल जाता जिंदगी बनाने को,
यही बात तो समझ नही आती ज़माने को.
हर कोई सोचता सब कुछ मेरा हो जाये,
पर कोई तैयार नही है कुछ भी गवाने को।
दुनिया चल रही लालच का बोझ लिए,
पीठ दिखा जाते हैं जिम्मेदारी उठाने को।
ये ऑनलाइन का दौर कपड़े उतार नाचे,
तगड़ा फैशन मानते हैं जिस्म दिखाने को।
गलियों में दिख जाते हैं बनावटी शरीफ़,
ज़रा भी देर नही करते आँख मिलाने को।
ना कर दिल्लगी अमन वक़्त बदल गया,
यहाँ अब ठोकर मारते हैं सच्चे दीवाने को।
Alone 2 Line Hindi Shayari
~~【{◆◆छोड़ कहानी◆◆}】~~
छोड़ कहानी दिल की रे,
पत्थर में ना खुशबू मिलती रे,
एक नजर में बिक जाती चाहत,
युहीं तो जिंदगी निकलती रे.
कौन सींचे एहसासों को,
जब मिलन हो जाये रातों को,
ऐसी भटकती मोहब्बत में,
कली ना मन की खिलती रे।
आज के अनजान दीवानों को,
कौन समझाए अनजानों को,
एक छोड़ के दूजा पकड़ते हैं,
इन्हें चैन की नींद ना मिलती रे।
ये दिल तो प्यार का प्यासा है,
सहता ना कोई तमाशा है,
बफाओं से ही चलते रिश्ते,
नही तो है बात बिगड़ती रे।
सोच समझ दिल लगाओ तुम,
यूँ ना अमन घबराओ तुम,
चिकनाहट पे मन बहकता है,
अच्छी नियत ना कहीं फिसलती रे।
याद पर दो लाइन शायरी
~~【{◆◆इस तरह से◆◆}】~~
तुमको बार बार हमने याद किया है,
इस तरह से हमने दिल आबाद किया है.
छेड़ी है तेरे संग गुजरी मोहब्बत जो,
अकेले बैठ यही पल तो ईजाद किया है।
तेरे हुस्न की ताजगी रौशन तेरे चेहरे पे,
हमने भी इस रौशनी में खुद पे नाज किया है।
तेरी आवाज़ जगाती है मेरी रूह को,
बाकी दुनिया को मैंने नजरअंदाज किया है।
क्या बयां करूँ मैं तेरे इंतज़ार का नशा,
इस दिल ने तुमसे मिलने का ही राग किया है।
तेरी चाहत का असर मत पूछ मेरी जान,
अमन की जिंदगी पे सिर्फ तुमने राज किया है।
आंशुओ पर दो लाइन शायरी : आँखों पर शायरी
~~【{◆◆इस तरह◆◆}】~~
आँख में बनके सवाल अब भी आता है,
की मुझे तेरा खयाल अब भी आता है.
तुम जो गुजरी हो मेरी रूह से इस तरह,
तुझे देख धड़कन में भूचाल अब भी आता है.
तेरे लिखे खतों में तस्वीर ढूंढता हूँ मैं तेरी,
तेरा हर शब्द पढ़कर जलाल अब भी आता है।
दिलवालों पे अक्सर सितम बड़े क्यों होते हैं,
थोड़ी सी जुदाई में नजर साल अब भी आता है।
लाख कर लिए यत्न की तुझसे दूर हो जाऊं,
पर तेरी यादों का अमन कमाल अब भी आता है।
अंदाज पर दो लाइन शायरी : Andaj Shayari 2 Line
~~【{◆◆अब ही◆◆}】~~
धीरे धीरे अंदाज़ आ रहा है,
बदलना मुझको रास आ रहा है.
छोड़ी जबसे शराफ़त की राहें,
जो दूर था सफर पास आ रहा है।
दांव पेच से ही काबू आये दुनिया,
ये ढंग अपने को ख़ास आ रहा है।
अब ही चलें हैं असली मंजिल को,
यही तो मन को एहसास आ रहा है।
जैसा गाल वैसी चपेड मारदे अमन,
यही कहता कबसे इतिहास आ रहा है।
गुजर जाने पर शायरी दो लाइन
~~【{◆◆छोटी सी बात◆◆}】~~
जो गुजर गए थे कभी पास से,
आज बात करते हैं मेरी राख से.
गिरा रहे हैं अब आंसू मुझे कोसते हुए,
कभी मुँह फेर लेते थे छोटी सी बात से।
सीने से लगा चल रहे मेरी अस्थियों को,
मुकर गए थे कभी दो पल के साथ से।
खाकर कसमें जन्मों जन्म तक की,
तन्हा बैठे सनम जलाकर मुझको हाथ से।
कौन पता कौन कब बदल जाये यहाँ,
रौशनी अक्सर बेवफ़ाई कर जाती रात से।
सांसों ने किनारा करलिया तो करलिया,
टूटे पत्त्ते अमन फिर नही मिलते शाख से।
मुहोबत पर दो लाइन शायरी : Muhobat 2 Line Shayari in Hindi
~~【{◆◆कारवाई◆◆}】~~
मोहब्बत किसने दिल से निभाई है,
हर तरफ़ बेईमानी की खाई है.
नए दौर की हवा ने बदलदी फ़ितरत,
बिखरे दिल की कहाँ सुनवाई है।
आँखों को निहारते पकड़ लेते जिस्म,
इश्क़ज़ादों की अच्छी कमाई है।
कहीं कसमें कहीं वादे क्या बताएं,
हर दिल हर जहन यही कारवाई है।
मत उलझ अमन इस दिल के खेल में,
साथ कम अब ज्यादा जगहंसाई है।
इंस्टाग्राम दो लाइन शायरी : Instagram Tow Line saayri
~~【{◆◆सब के सब}】~~
क्या कुदरत की सियाही है,
बंदा ही बंदे की तबाही है,
सब के सब चोर बन रहे,
कोई ना बचा सिपाही है।
इंसानियत का घड़ा टूट रहा,
धीरे धीरे ज़हर है छूट रहा,
कौन जाने उस रब की राह,
धर्म में धर्म की मनाही है।
सबको बनना राजा है,
चाहे कोई नर चाहे मादा है,
कैसी सियासत की भूख है ये,
झूठी बातों की कड़ाही है।
एक दूजे से सब जलते हैं,
नाजाने किस आग में पलते हैं,
कौन बढ़ाए यहाँ हाथ अमन,
आदत सबकी बेपरवाही है।
नसीब पर दो लाइन शायरी : Nashib 2 Line Hindi
~~【{◆◆मत कर◆◆}】~~
क्या कहानी है नसीबों की,
जिंदगी बड़ी बद्तर है गरीबों की.
काँच के टुकड़ों पे रोज चलते,
कौन समझे दर्द इन बदनसीबों की।
गंदे कपड़े देख नाक बंद करलेते,
इतनी सी हैसियत खुशनसीबों की।
अपनी भलाई के लिए दुजे का बुरा,
यही हक़ीक़त है यहाँ महंगे ताबीजों की।
किसी का मजाक उड़ाना सुकून देता,
मत कर बात अमन मेरे आगे तहजीबों की।
Dil chu jane wali shayari 2 line
~~【{◆◆वही मेरा◆◆}】~~
आज दिन कुछ ऐसा आया है,
मैंने उसको रब बनाया है,
तस्वीर उसकी उतार के दिल में,
चाँद हुस्न का पाया है.
रौशन हूँ उसके एहसासों से,
बंध गया हूँ इश्क़ के धागों से,
कर लिया करार पक्के वादों से,
अलख जोबन का जगाया है.
मैंने उसको रब बनाया है।
रिश्ता जन्मों का जोड़ लिया है,
अरमानों को खुला छोड़ लिया है,
दुनिया की रस्मों को तोड़ लिया है,
बेधड़क होकर दिल लगाया है.
मैंने उसको रब बनाया है।
उसकी चाहत में रंग गया हूँ,
उसके खयालों में थम गया हूँ,
उसका कायल बन गया हूँ,
अब तो वही मेरा हमसाया है,
मैंने उसको रब बनाया है।
2 line gazal hindi : दो लाइन गजल हिन्दी में
ये दिल तुमको उधार नही दिया है,
कोई खेलने के लिए उपहार नही दिया है.
इसमें चाहत और विस्वास की उम्मीदें,
कोई गले में पहनने को हार नही दिया है।
यूं बेदर्द सा बन बंद करो खेलना इससे,
कोई दिल तोड़ने को औजार नही दिया है।
हर वक़्त मुँह फुलाये रहना अच्छा नही,
कोई लड़ने के लिए हथियार नही दिया है।
मैं ना करता इधर उधर की बातें ज्यादा,
मुझको रबने दिमाग होशियार नही दिया है।
थोड़ा मुझपे भी लुटाया करो चाहत अपनी,
कैद करने को अमन ने तुझे प्यार नही दिया है।
हिंदी शायरी दो लाइन Motivation
~~【{◆◆अपना भी◆◆}】~~
गहरे मन का दीदार हुआ है,
लगता है उसको मुझसे प्यार हुआ है.
खोई रहती है वो मेरे प्यार में,
शायद हद से ज्यादा ऐतबार हुआ है।
उसकी नशीली आँखे कुछ ऐसे देखें,
जैसे मेरे संग ही जन्मों का करार हुआ है।
अक्सर करती रहती है मेरी ही बात,
कुछ पल का मिलन बड़ा असरदार हुआ है।
पर कहती नही अपने दिल का हाल,
एक ये भी सच की उसे मेरा खुमार हुआ है।
कोई पहल तो करे वो इजहारे दिल की,
अपना भी दिल अमन मुश्किल से तैयार हुआ है।
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी : दिल को छू लेने वाली दो लाइन
~~【{◆◆मेरा तो◆◆}】~~
ज़रा पूछ तो लेती इन हवाओं से,
ये वाकिफ़ कर देती तुझे मेरी वफाओं से.
क्यों हरपल एक दूजे से तल्खी है,
क्यों डर नही है कुदरत की सजाओं से।
ये छोटे मोटे झगड़े दिल दुखाते हैं,
दिल के निशान ना मिटते महंगी दवाओं से।
शक के पँछी खुशियां नोच डालते,
बच के रहना ही ठीक है इन बलाओं से।
हम तो हरपल तेरी खैरियत माँगते हैं,
मेरा तो दिन शुरू अमन तेरे लिए दुआओं से।
आपको हमारी दो लाइन शायरी ( Tow Line Shayari In Hindi ) पढ़कर अच्छा लगा तो अपनों के साथ साँझा जरूर करे , हम नई – नई हिंदी दो लाइन शायरिया लेकर आते है जैसे love shayari 2 Line और हिंदी गजल , उर्दू गजल इत्यादि ,जिस से आप जुड़े रहे
दो लाइन शायरी क्या है
किसी भी विचार या सब्दो साहित्यक भाषा को ध्यान में रखते हुए अर्थ पूर्ण सब्दो में लिखी गई दो लाइन |
जीवन पर हिंदी 2 लाइन क्या है?
जीवन जीने के लिए मोटिवेशन के तोर पर बोले गए सब्दो की हिंदी भाषा में दो लाइन जीवन की दो लाइन
2 लाइनों में प्यार क्या है?
ये एक बेहद खश फिनिंग है , दो सब्दो लाइन में प्यार का इजहार करना
Life best line क्या है?
जीवन को बेहतरीन बनाए के लिए लिखे गई हमरी दो लने – जीवन को जीना है , काटना नहीं है |